Gautam Adani के उपर US Court ने लगाया fraud का आरोप

US Court ने Gautam Adani और 7 अन्य लोगों पर रिश्वत का इंजाम लगाया गया हे। US Attorney Office ने 8 लोगों पर fraud and bribery का केस दाखल किया हे। जिसमे सागर अदानी, विनीत जैन, रंजीत गुप्ता, रूपेश अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा, सौरभ अग्रवाल और सिरिल केबानिस के नाम सामेल हे।

Adani Group के ने USA मे Green Energy प्रोजेक्ट मे इन्वेस्ट कर रहा हे, जिसके लिए उन्होंने American Investors से पैसा जुटाए थे। उन पर यह आरोप हे की उस पैसों का Adani Group ने प्रोजेक्ट पाने के लिए Indian Government Official को रिश्वत देकर प्रोजेक्ट पाने की कोशिश की हे। यह अभी तक आरोप लगाया हे , इसकी आगे कार्यवाही चलेगी उसके बाद Gautam Adani और 7 अन्य लोगों पर Action लिया जाएगा।

उस पर Adani Group ने एक मीडिया स्टैट्मन्ट रिलीज किया हे जिसमे उन्होंने ऊन पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया हे, उन्होंने लिखा हे की उन पर लगे आरोपों के सामने वह हर लीगल लड़ाई लड़ने के लिए वह तैयार हे।

आपको क्या लगता हे यह आरोप सच हे या जूठ , कमेन्ट मे अपनी राय दे।

जरूर पढे : Exit Poll Maharashtra 2024

यह भी पढे: Stock Markets News – 21 November 2024

Leave a Comment