” I am the luckiest person on Earth” – Arun Yogiraj

अरुण योगीराज यह वही है जिसने राम जी की भव्य मूर्ति को बनाया है. 41 वर्षीय इंडियन स्कल्पचर ने काफी मूर्तियां बनाई है, वह अपने आप को नसीबदार समझते हे जिसको रामलाल की मूर्ति बनाने का अवसर मिला.

अरुण योगीराज मैसूर के रहनेवाले हैं उन्होंने 31 फीट ऊंची सुभाष चंद्र बोस की भी प्रतिमा बनाई थी जिसको इंडिया गेट न्यू दिल्ली में प्रस्तावित किया गया है.

Also Read: SHREE RAM MANDIR AYODHYA

उनको रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा समारंभ में आमंत्रित किया गया था और वह राम लाल की मूर्ति मेकर के रूप में जाने जाएंगे.

और खबरों के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें धन्यवाद.

Leave a Comment