Ind Vs Aus 1st Test Match : पहले दिन का खेल IND 150/10 – Aus 67/7

Ind vs Aus 1st test Match 1st Day: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच की आज शुरुआत हो चुकी हे। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फेसला किया हे।

पहले दिन लंच तक भारत का प्रदशन एक दम साधारण था। लंच तक भारत ने 51 रन किए थे 4 विकेट्स खो कर। उसके बाद लगातर विकेट्स गिरते रहे, और आखिर मे भारत की पारी 150 पर सिमट गई।

भारत की और से ऋषभ पंत (37) और नीतीश रेड्डी (41) ने अच्छी पारी खेली। यह दोनों की अच्छी इनिंग के चलते भारत 150 रन्स का टारगेट बना सका।

ऑस्ट्रेलिया की और से गेंदबाजी करते जोश हेजलवूड ने शानदार प्रदशन करते 4 विकेट्स लिए जिसमे से एक विराट कोहली का भी हे। मिशेल स्टार्क, पेट कम्मीनस और मिशेल मार्श ने 2 विकेट्स लिए। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर भारतीय टीम को बुरी तरह से तंज़ कर दिया था, लेकिन अभी भारतीय बॉलरों को मेदां मे उतरना बाकी था।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी आते ही कप्तान जसप्रीत बुमराह ने नए गेंद के साथ कमाल करके दिखाया। बुमराह ने आज 4 अहम विकेट्स लिए जिसके नाम – उस्मान खवाजा, नाथन मकसवीने, स्टीव स्मिथ, और पेट कम्मीनस। मोहम्मद सिराज ने 2 और हर्षित राणा ने 1 विकेट्स लिए।

भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदशन के चलते पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम आज 67 रन्स बनाकर 7 विकेट्स खो दिए। इसी के साथ आज पहले दिन का खेल खतम हुआ ।

क्रिकेट के जूरी खबरों को पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे।

जरूर पढे : Stock Markets News-22 November 2024

Leave a Comment