Allu Arjun की ‘Pushpa 2 ‘ का ट्रैलर Youtube पर कल लॉन्च हुआ हे. ट्रैलर 6 अलग अलग भाषा मे प्रकाशित हुआ हे.
Allu Arjun की यह फिल्म 5th December 2024 को रिलीज होगी. यह फिल्म को मन जा रहा हे की आगे के सारी फिल्मों की कमाई को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ कर नया रिकार्ड बनाएगी. सोचिए ट्रैलर को इतना Response मिल रहा हे तो फिल्म आने पर क्या होगा. ‘Pushpa 2’ ट्रैलर ने अकेले हिन्दी भाषा मे ही 2.7 करोड़ views या गए हे वो भी सिर्फ 15 घंटों मे.
Pushpa 2 का कुल बजेट 500 करोड़ हे. जिसमे से ओनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने स्ट्रीमिंग राइट्स 270 करोड़ मे खरीद लिए हे. जिससे बजेट का आधा खर्च पहले से ही निकल गया हे.
“पुष्पा 2” पहले 15 अगस्त को रिलीज होंने वाली थी. लेकिन बाद मे रिलीज डेट तल गए. आपको क्या लगता हे पुष्पा 2 कितनी कमाई करेगी ? कमेन्ट मे अपनी राय दे.
यह भी पढे: Baaghi 4 का फर्स्ट पोस्टर