Rohit Sharma: रोहित शर्मा के घर आया नन्हा मुन्ना मेहमान.

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के घर मे बेटे का आगमन हुआ हे. 15 नवंबर को रोहित की पत्नी रितिक सजदह (Ritika Sajdeh) ने बेटे को जन्म दिया. रोहित शर्मा के घर आये दूसरे बचे से उनका घर खुशी से ज़ूम उठा हे.

यह खबर ने सोशल मीडिया मे खुशी की लहर उठा दी हे. सब क्रीकेटर्स और सिलेब्रिटी उनको सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हे. अपनी बेटे और पत्नी का खयाल रखने के लिए शायद वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट मैच मे न दिखे. जो 22 नवंबर को शुरू होने जा रहा हे.

रोहित अभी तक एक बेटी के पिता हे जिसका नाम Samaira हे. जिसका जन्म 2018 मे हुआ था. रोहित शर्मा के fans ने सोशल मीडिया पे बधाई दे रहे हे.

आपको क्या लगता हे रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 st टेस्ट मैच मे दिखेगे? Comment मे अपनी राय दे.

Leave a Comment