Surya Kumar Yadav की हर्निया की सर्जरी done

सूर्यकुमार यादव 17 जनवरी 2024 को हर्निया की सर्जरी करवाई जिसे उन्होंने ट्विटर के माध्यम से फैंस को सूचित किया.

सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड क्लास के बेहतरीन प्लेयरों में से एक है उन्होंने अपने दमदार परफॉर्मेंस के कारण भारतीय टीम को कई बार जिताया है.

उनकी विस्फोटक बैटिंग के फैंस दीवाने हैं और इसी विसफोटक बैटिंग को फैंस बहुत मिस कर रहे.

सूर्यकुमार यादव ने 17 जनवरी को अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें लिखा है surgery done यह कहकर उन्होंने फैंस को बताया कि उनके सर्जरी खतम हो गई हे और वह जल्द ही मैदान में आएंगे वापस.

उनकी यह सर्जरी जर्मनी में हुई है और उनको अभी आराम करने की सलाह दी गई है उनकी वापसी आईपीएल के दौरान हो सकती है.

उनकी दूसरी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह रोहित शर्मा की बैटिंग दिखाते स्माइल करके नजर आ रहे हैं.

आशा रखते हैं कि सूर्यकुमार यादव जी चल ही हमें मैदान पर वापस दिखेंगे.

देश दुनिया की खबरों के लिए हमें फॉलो करें.

Leave a Comment